आपका पैसा वैसा सीजन २ एपिसोड ४: क्रेडिट स्कोर - पार्ट २
JUN 03, 2021
Description Community
About
स्वागत है 'आपका पैसा वैसा' पॉडकास्ट में I

इस एपिसोड में अनुपम गुप्ता बात कर रहे है निकुंज भगत, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, CRIF इंडिया से क्रेडिट स्कोर के बारे में I

इस हफ्ते ये चर्चा करेंगे:
१. क्रेडिट लिमिट में क्या फरक होता है?
२. क्रेडिट इनफार्मेशन रिपोर्ट कैसे अपडेट करते है?
३. व्यवसाय के लिए लिया हुआ लोन पर्सनल क्रेडिट रिपोर्ट पे क्यों दीखता है?
४. अगर कभी लोन नहीं लिया फिर भी पर्सनल क्रेडिट रिपोर्ट बेऔरउ के पास क्यों है?

सुचना: 'आपका पैसा वैसा' पॉडकास्ट अबसे हर हफ्ते गुरूवार को रिलीज़ होगा एक नए एपिसोड के साथ I
अगला एपिसोड आ रहा है - १० जून २०२१

Ask The Expert:
CRIF हाई मार्क ने 'आस्क द एक्सपर्ट' की शुरुआत की, जो एक फेसबुक लाइव सीरीज़ है जो ग्राहकों की क्रेडिट लाइन पर चिंताओं को दूर करती है। देश में व्यापक दर्शकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सत्रों को कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया जाता है।

पुराने सेशन सुनने के लिए देखिये: (https://www.facebook.com/CRIFINDIA/videos/273538463866570/)

CRIF इंडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए: (https://www.crifhighmark.com/)
Twitter: (https://twitter.com/crif_india)
Linkedin: (https://www.linkedin.com/company/crif-india/)
Instagram: (https://www.instagram.com/crifindia)

निकुंज को फॉलो करे: (https://www.linkedin.com/in/nikunj-bhagat-3452347)

अगर आपको किसी भी तरह का फाइनेंस रिलेटेड सवाल है तो आप अपने सवाल अनुपम को भेज सकते है उनके twitter हैंडल पर: @b50 (https://twitter.com/b50)

या फिर आप अपने सवाल IVM के सोशल मीडिया हैंडल पर भेज सकते है  
Comments