🙏🌷सुप्रभात 🌷 🙏कर्म योगी कोरोनायोद्ध में आज मिलिए प्रदीप लिंगवाण से जो रेडियो खुशी में आर जे हैं। कुमाऊं गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले मसूरी में एक कम्युनिटी रेडियो पर कार्यरत हैं पहाड़ी क्षेत्र में लोगों के जीवन को समझने के लिए कोरोनाकाल में पहाड़ी क्षेत्र में उनके अनुभव तथा युवाओं की प्रतिनिधित्व को समझने के लिए आप से की गई रोचक बातचीत। समय सीमा के बंधन से मुक्त स्वाभाविक आत्मीयता पूर्ण साक्षात्कार धन्यवाद प्रदीप
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/kiran-acharya/message