बॉलीवुड की इस फिल्म में साथ साथ दिखेंगे इमरान हाश्मी और सनी लियोनी
APR 06, 2017
Description Community
About
जल्द ही बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी और बेबी डॉल सनी लियोन एक आइटम नम्बर करते नजर आएंगे. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना.

खबर है कि इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' में दोनों एक आइटम नम्बर कर रहे हैं. गाने की शूटिंग मुंबई या राजस्थान में होगी. इमरान कहते हैं, सनी का गानों के साथ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. यह सॉन्ग भी अच्छा है और जिस तरह मिलन और कोरियोग्राफर ने इस गाने का कॉन्सेप्ट सोचा है उसे देखकर तो यही लगता है कि यह सॉन्ग हिट साबित होगा.'
Comments