हिमाचल प्रदेश किन चुनौतियों को पार कर बना वैक्सीन लगाने में टॉप राज्य : कोरोना कवरेज, Ep 378
OCT 24, 2021
Description Community
About
जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीनेशन करने के मामले में हिमाचल प्रदेश टॉप पर है. लेकिन हिमाचल ने ये मुकाम कैसे हासिल किया? किन चुनौतियों को पार कर दूर दराज इलाकों में बसे लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई और इस मॉडल से देश के बड़े आबादी वाले राज्य क्या सीख सकते हैं? सुनिए कोरोना कवरेज में खुशबू कुमार और ऑर्गेनाइज्ड मेडिसिन एकेडमिक गिल्ड के सेक्रेटरी जनरल और एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ईश्वर पी गिलादा से.
Comments