डॉक्टर ने कहा- बचना मुश्किल है तो चीनी महिला ने फेंक दिए अपने पैसे?: फैक्ट चेक
JUL 14, 2022
Description Community
About
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें किसी बिल्डिंग के फर्श पर ढेर सारे करेंसी नोट बिखरे पड़े हैं. फोटो के साथ एक कथित कैंसर पीडि़त महिला की भावुक कर देने वाली कहानी भी सुनाई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोटो चीन के हेनान अस्पताल की है जहां कैंसर से पीड़ित एक महिला अपना इलाज करवाने गई थी. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उससे कहा कि उसे आखिरी स्टेज का कैंसर है और अब उसकी जिंदगी को बचाना संभव नहीं है.  इस बात से महिला इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी पर्स में रखे सारे पैसे निकालकर फेंक दिए. क्या है इस फोटो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments