नूपुर के समर्थन में आई विदेशी मुस्लिम महिलाएं?: फैक्ट चेक
JUL 21, 2022
Description Community
About
नूपुर को कोर्ट से राहत मिलने की खबर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वाले संदेशों का तांता लग गया. इसी बीच प्लेकार्ड के साथ विरोध प्रदर्शन करती एक हिजाब पहने हुए लड़की की तस्वीर वायरल हो गई है. प्लेकार्ड पर लिखा है, 'कोर्ट/मदरसा/मौलवी बताएं आखिर 'आयशा' की शादी किस उम्र में हुई? मुझे नूपुर शर्मा को गलत साबित करना है.' लड़की के पीछे कुछ दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये लड़की उन विदेशी मुस्लिम महिलाओं में से एक है जो नूपुर के समर्थन में प्रदर्शन कर रही हैं. क्या है इस पोस्ट की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments