नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ से कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमलावर है. विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि वो जाँच एजेंसियों का उपयोग विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ये कहा जा रहा है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ को लेकर मोदी सरकार से नाराज़ है. दावा ये किया जा रहा है की विपक्ष की तरह आडवाणी भी ये मानते है की जाँच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. तो क्या है इस दावे की सच्चाई?, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.