राजस्थान के REET एग्जाम में धड़ल्ले से हुई नकल?: फैक्ट चेक
JUL 28, 2022
Description Community
About
किसी एग्जामिनेशन हॉल में बेधड़क नकल करते स्टूडेंट्स का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में कई सारे छात्र एक कमरे में जमीन पर बैठे हैं और अपनी-अपनी कॉपियों में उत्तर लिख रहे हैं. कुछ एक-दूसरे की कॉपियों में देख-देखकर लिख रहे हैं तो कुछ सामने खुली किताबों से नकल उतार रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो 'राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा' यानी रीट का है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments