२३ जून हर साल आता है ये गर्मी को वो महीना है जिसमें हम आम का लुफ़्त उठाते हैं। सफ़ेदा, दसशेरी और बंगाल का माल्दा क़िस्म मुँह में पानी ला देती है। २३ जून को माल्दा आम खाते वक्त 263 वर्ष पहले लढ़ा गया प्लासी का युद्ध बरबस याद आ गया। तो सोचा स्मृति को और मज़बूत कर दूँ। आख़िर क्यूँ हुआ प्लासी का युद्ध इस धारा में बह कर समझते हैं।
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/harish-benjwal/message