मसीह ने हमें एक संस्कार दिए हैं जो उनके लिए और हमारे लिए महत्व हैं। इसका समझ मिलना और पालन करना हमारे लिए लाभदायक है, इसलिए इस एपिसोड-विडियो में इस बात को लेकर आय़ा हूं ताकि आप के मन में कुछ गलतफहमी ना रहें।
प्रभु भोज एक ऐसा संस्कार है जिसको स्वयं यीशु ने स्थापित किया। येशु ने अपने शिष्यों के साथ केवल एक बार इसका आयोजन किया। इस प्रथम भोज की कथा सुसमाचारों में पाई जाती है।