Anne of Green Gables - part 11 का हिन्दी रूपांतरण सुने।
NOV 19, 2023
Description Community
About
एन बीचवूड से डायना को पत्र लिखती है। वहाँ वह और बाकी ६ Avonlea के छात्र परीक्षा देने आये हैं। पहले दिन इतिहास की परीक्षा है। शाम को एन देखती है कि Moody उदास घूम रहा है। उसे डर है कि वह इतिहास की परीक्षा मे फेल हो जाएगा। उसे अफसोस है कि वह अपने मत पिता का दिल तोड़ने वाला है। वह अगले दिन वापस जाना चाहता है पर एन उसे समझाती है कि तुम पूरी परीक्षा जरूर दो। हो सकता है कि तुम पास हो जाओ।
एन का मानना है कि मेहनत करना और जीत जाना सर्व श्रेष्ठ है पर उसके बाद श्रेष्ठ यह है कि कोशिश करें और न जीते। कोशिश करना हर हाल मे जरूरी है।
धन्यवाद
Comments