जॉर्ज टीमी से बिछड़ कर बहुत दुखी थी और जब सुबह पापा के साथ टावर पर टीमी नहीं दिखा तो वह बहुत घबड़ा गई। उसकी Kirrin द्वीप जाने की प्रबल इच्छा होने लगी। पर सभी उसे मना करने लगें तो उसने सबके सोने के बाद Kirrin द्वीप जाने का निश्चय किया। रात के अंधेरे में जॉर्ज वहाँ मुश्किल से पहुच तो गई पर उसे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वह पापा या टीमी को ढूँढे।
आगे सुने - दिलचस्प कहानी।