Five in Kirrin Island again by Enid Blyton - last part - हिन्दी रूपांतर
APR 04, 2023
Description Community
About
जॉर्ज टीमी से बिछड़ कर बहुत दुखी थी और जब सुबह पापा के साथ टावर पर टीमी नहीं दिखा तो वह बहुत घबड़ा गई। उसकी Kirrin द्वीप जाने की प्रबल इच्छा होने लगी। पर सभी उसे मना करने लगें तो उसने सबके सोने के बाद Kirrin द्वीप जाने का निश्चय किया। रात के अंधेरे में जॉर्ज वहाँ मुश्किल से पहुच तो गई पर उसे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वह पापा या टीमी को ढूँढे।
आगे सुने - दिलचस्प कहानी।
Comments