ram mandir ke pran pratishta ko taiyar he jaipur
E JAN 21, 2024
Play
Description Community
About
ram mandir ke pran pratishta ko taiyar he jaipur

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा।
एक ओर जहां अयोध्या में रामलला गर्भगृह में विराजित होंगे।
वहीं, दूसरी तरफ जयपुर में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा।
इस खास दिन अल्बर्ट हॉल परिसर में 300 ड्रोन से हवा में भगवान श्रीराम का स्वरूप बनाया जाएगा।
अलबर्ट हॉल परिसर में भी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के जैसा 35 फीट ऊंचा भव्य राम मंदिर का स्वरूप बनाया जाएगा।
बंगाल से आए 150 कारीगर इसका निर्माण कर रहे हैं।

मंदिर की यह झांकी लोगों के लिए 3 दिन तक रहेगी।
रामलला के स्वागत में गुलाबी नगरी को अयोध्या सा सजाया जा रहा है। शहर के मंदिर सजकर तैयार है।
बाजारों में सजावट का काम आज पूरा हो जाएगा। आज शाम से शहर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है। वहीं घर—घर दीपदान शुरू हो चुका है।
रामलला की प्राण—प्रतिष्ठा को लेकर शहर के मंदिर जगमग हो चुके है।
प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, चांदपोल के श्रीरामचन्द्रजी मंदिर, आदर्श नगर का श्रीराम मंदिर, गोविंददेवजी मंदिर में रोशनी से जगमग हो रहे है।
वहीं मंदिरों में हवन—अनुष्ठान, सुंदरकांड के पाठ, हनुमान चालीसा पाठ शुरू हो चुके है।

आप अपने विचार nysisodia@gmail.com मेल पर भिजवाए

---

Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/pinkcityfm/message

Comments