मुश्किल हालात शायरी | मुश्किलों भरे हालातों पर शेर शायरियां
DEC 14, 2023
Description Community
About

शायरी एक ऐसी कला है जो हर दिल की बातों को सजाती है, हर एहसास को शब्दों की जड़ों में पिरो देती है। मुश्किल हालात शायरी एक पॉडकास्ट है जो सुनने वालों को वो दुनियां में ले जाता है, जो कहीं खो गई थी।




इस पॉडकास्ट के माध्यम से हम सुनते हैं, महान शायरों की रचनाओं को, जो मुश्किल हालात में भी जज्बातों को समझते हैं, उन्हें शब्दों के माध्यम से जाहिर करते हैं। यहाँ, शायरी की ख़ूबसूरती, उसकी गहराई और मानवीय भावनाओं की अनूठी पहुंच को समझाने का प्रयास किया जाता है।




इस पॉडकास्ट में जिन रचनाओं को सुनकर हमारी रूहें छू जाती हैं, वो मुश्किल हालात में भी एक नई राह दिखाती हैं, एक नई उम्मीद की किरण बोनी हैं।




Voice-Over: Aditi Kshirsagar


Shayari: Moeen & Script: Sonam Sonar


Website post link: https://shayarisukun.com/mushkil-haalat-shayari/

Comments