पहला एपिसोड: फँस गयी किन्नू
JUN 13, 2022
Description Community
About

ये एक 10 साल की लड़की कीनू की कहानी है, जो स्वभाव से मासूम, बुद्धिमान, प्यारी और मजाकिया है। वह बहुत सारे सवाल पूछती है। उसकी दुनिया दो चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और उसके पिता। वह अपने पिता सैम की तरह बनना चाहती है। किनू अपने पिता द्वारा बनाए गए विभिन्न गैजेट्स पर हाथ आजमाती है लेकिन ऐसा करने पर वह हमेशा मुसीबत में पड़ जाती है।

Comments