Ep1 - Vidyantriksh Positive Parenting Series | भूमिका - विद्यांतरिक्ष पॉज़िटिव पेरैंटिंग श्रृंखला | Amit Dagar & Parveen Sharma | Season 2 Introduction
NOV 10, 2023
Description Community
About

पेरैंटिंग को आप एक चुनौती मानते हैं या एक ज़िम्मेदारी! आपने लिए पेरेंटिंग एक अनुभव है, यात्रा है, समझ है, समावेशी है, प्रयास है, रिश्ता है, उलझन है या ये आपके लिए एक यात्रा है, प्रयास है। क्या हम पेरेंटिंग सीख सकते हैं या किसी को सिखा सकते हैं, हम अपनी समझ को बदल सकते हैं या साड़ी उम्र एक तरह का पैरेंट बन के रहना होता है! अपने बच्चों के जीवन पे हमारा कितना हक़ है, कितना हक़ उनका हमारे ऊपर है! पेरेंटिंग एक कला है या कौशल, ये केवल माता-पिता को ही समझना होता है या परिवार के हर सदस्य को इस परिपक्वता की ज़रूरत है?


पेरेंटिंग को एकल आयामी ही रखना है या इसमें अब कुछ और आयाम जोड़ने होंगे? यदि जीवन के हर क्षेत्र में हम सकारात्मकता को मुख्य मान रहें हैं तो क्या, अब समय आ गया है कि हम पेरेंटिंग में भी 'सकारात्मक' हो जाएँ!


ये सब सवाल भी हैं - जवाब भी इन्हीं सवालों में हैं क्यूंकि बच्चों को जन्म देना मात्र हमें माता-पिता नहीं बनाता; उन्हें खिलौने ला देना, घूमने चले जाना उनको लेकर, या थोड़ा खेल लेना, खाना खिला देना ये भी हमें वैसे माता-पिता, अभिभावक या पैरेंट नहीं बना सकता जैसे हमें होना चाहिए।


विद्यांतरिक्ष पॉज़िटिव पेरैंटिंग श्रृंखला का यह दूसरा पड़ाव, दूसरा सीजन, 2021 में किये गए पहले प्रयास के बाद का अगला कदम है। अमित डागर जी द्वारा भावानुवाद की गयीं पुस्तकों पर आधारित ये कड़ियाँ, कुंजियों की भांति हमारे मन के तालों को खोलेंगी।


यदि आपको इनमें से कोई भी विचार उचित न लगे तो तुरंत उसे इग्नोर कर दें, क्यूंकि वह किसी और के लिए और किसी अन्य सन्दर्भ में सटीक हो सकता ह। आइये पेरेंट्स रूप में पहले अपने व्यक्तित्व और मज़बूत करते हैं और फिर देते हैं सार्थक और सकारात्मक पेरैंटिंग अपने बच्चों को, जिसके वे हक़दार है।


भूमिका और परिचय एपिसोड में टीचर पर्व पोडकास्टस की ओर से आपका स्वागत है!


अपने विचार, सुझाव आप सोशल मीडिया के माध्यम से अमित जी तक या मुझ तक पहुँचा सकते हैं।


एक बार फिर से, कुछ बेहद ज़रूरी और सार्थक - विद्यांतरिक्ष पॉटिव पेरैंटिंग श्रृंखला - 02 - प्रवीण शर्मा के साथ!


Vidyantriksh Positive Parenting Series by Sh Amit Dagar & Parveen Sharma is available on all leading Podcasting Platforms and EklavyaParv.com, Sh Amit Dagar's Facebook Profile as well.


Playlist on Spotify: https://open.spotify.com/playlist/6TOGkwtNImkOG0eSlYhaqW?si=910c986de03049b2



---

Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/teacherparv/message
Comments