उत्तराखंड में कांवड़ियों के झगड़े में हुई फौजी की मौत?: फैक्ट चेक
AUG 02, 2022
Description Community
About
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांवड़ियों का एक ट्रक नजर आ रहा है. ट्रक के पीछे लटके एक लड़के को कुछ लोग थप्पड़ तो कुछ लोग डंडे से पीट रहे हैं. वहीं नीचे खड़े कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं. पिट रहा शख्स खुद को बचाने की भरपूर कोशिश कर रहा है लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहा. एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "रुड़की के मंगलौर इलाके में यूपी-हरियाणा के कांवड़ियों में संघर्ष. सिर में डंडा लगने से मुजफ्फरनगर में सिसौली के कांवड़िए कार्तिक बालियान की मौत. वह सेना में फौजी भी था. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments