नीतीश कुमार ने BJP का फुल फॉर्म ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’ बताया?: फैक्ट चेक
JUL 01, 2022
Description Community
About
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो बीजेपी का फुल फॉर्म 'बड़का झुट्ठा पार्टी' बता रहे हैं. कई लोग इस बात से हैरान हैं क्योंकि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी के गठबंधन की सरकार है. ये वीडियो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का लग रहा है. इसमें नीतीश कहते हैं, "सचमुच हमने देखा है होर्डिंग लगा हुआ कहीं, बीजेपी का मतलब है, बी से बड़का, जे से झुट्ठा और पी से पार्टी. यानी, बीजेपी का मतलब बड़का झुट्ठा पार्टी." क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments