CM भगवंत मान सरकारी खर्चे पर शिमला घूमने गये थे?: फैक्ट चेक
JUL 11, 2022
Description Community
About
सोशल मीडिया पर भगवंत मान और पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान की एक तस्वीर वायरल हो गई है. ये फोटो किसी पहाड़ी इलाके की है. भगवंत और अनमोल के पीछे बर्फ से ढके हुए पेड़ और पीले रंग की एक ऊंची बिल्डिंग दिखाई दे रही है. इसे शेयर करते हुए कई लोग भगवंत मान और आप के बाकी नेताओं पर सरकारी खर्च से घूमने-फिरने का आरोप लगा रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'पर्यटन मंत्री, अब तो टूर का खर्चा भी सरकार ही देगी. इसे कहते हैं शिमला टूर.'क्या है इस फोटो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments