भगवंत मान ने बिजली मापने के लिए किलोग्राम यूनिट इस्तेमाल किया?: फैक्ट चेक
AUG 08, 2022
Description Community
About
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पंजाब में मुफ्त बिजली दिए जाने के बारे में बात कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडयो को पोस्ट करते हुए उनके बिजली मापने की इकाई की जानकारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में वो एक न्यूज चैनल का माइक हाथ में पकड़े हुए कह रहे हैं, "छह सौ यूनिट पर मंथ.. कोई उसमें किलोग्राम की लिमिट नहीं है." एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाबी भाषा में तंज कसा, 'तुम अपने चक्करों में फंसे रहो, झंडा ( भगवंत मान) बिजली भी किलो में बेचने लगा.' दरअसल भगवंत मान ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक किरदार निभाया था जिसका नाम झंडा अमली था. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments