हनुमान कथा : चालीसा की रचना | हनुमान चालीसा के 39 चौपाई का अर्थ
JUN 12, 2021
Description Community
About

यह हनुमान चालीसा लिखवाया इसलिए वे साक्षी हैं कि जो इसे पढेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी । भगवान शिव का रुप गुरु का रुप है ।  ज्ञानराणा शिव है, जिनके मस्तिष्क से अविरत ज्ञानगंगा का प्रवाह प्रवाहित होता रहता है । भगवान शंकर इस हनुमान चालीसा के साक्षी हैं ऐसा इस चौपाई में उल्लेख है ।  भगवान शंकर की प्रेरणा से तुलसदासजी ने हनुमान चालीसा की रचना की है । हनुमान चालीसा में हनुमत चरित्र पर पूर्ण रुप से प्रकाश डाला गया है । गुरु का मस्तिष्क ज्ञान से भरा हुआ रहता है । 




जो यह पढै हनुमान चालीसा ।

होय सिद्ध साखी गौरीसा ॥ 39  ॥




#HanumanChalisa #HanumanKatha # JaiShreeRam

Comments