चर्च के सदस्य का कार्य
DEC 06, 2020
Play
Description Community
About

चर्च के सदस्य का स्थान और कार्य पर बात लाया हूँ। मैं आशा रखता हूँ कि यह आप को प्रेरित करेंगे।


आधुनिक कलीसियाओं की असफलताओं का एक कारण यह है कि वे एक ही व्यक्ति के कार्यस्थल बन गए हैं। सुसमाचार प्रचार करने, उपदेश, शिक्षा, मिलने के लिए जाना सभी कुछ पास्टर के ज़िम्मे पर छोड़ देता है। यह परमेश्वर का आदेश कभी नहीं रहा है। प्रभु का बयान सदा से यह रही है कि प्रत्येक उसका साक्षी हो।


आज का एपिसोड सुनने के लिए धन्यवाद। मैं ने इन सभी बातों के अनुसार कर चुका हूँ, और आप भी कीजिए। इस सेवकाई का समर्थन कीजिए आप का प्रार्थना और दान द्वारा। दान देने के लिए लिन्क पर क्लिक कर दीजिए (क्रेडिट कार्ड  या डेबिट कार्ड से देने के लिए है)। 

Comments