





रिश्तों की उम्र वक़्त ही नहीं हम भी कम कर देते हैं ।।


कल देर तलक हमने चाँद से की तुम्हारी बातें.......


क्या आपने भी कभी यूँही गुम होकर देखा है ?


अधूरा सा मैं और अधूरे से ख़त आज भी भटक रहे हैं, तुम्हें पूरा पाने के लिए....


जब कोई अपना वापिस लौट कर आ जाए तो क्या होगा ?


कहानी राजगुरु भगत और सुखदेव की।।


बसंत कभी अकेले नही आती, वो बहुत कुछ अपने साथ लाती है...... यौवन, फ़ूल, तितलियां और तूम #audiokahani #storytelling #Hindikahani #audiobook #Story #bedtimestory #बसंत #lovestory #EmotionalStory


रिश्तों में पड़ी दरारें जल्दी भर लीजिए वर्ना, ये तो अपना काम कर ही जाएंगी।।


अपनों से बाते करना और उनकी बातें सुनना भी सीखिए ।।


हम किसी को बिना सोचे समझे कैसे करेक्टर सर्टिफिकेट बांट देते हैं ?


ख़ामोश रह कर ढेर सी बातें करने का भी अपना ही मज़ा है .....


सफर खत्म होता है, यादें नही ।।


तुम लौटोगे ????


कौन था वो जरासंध ? भगवान श्री कृष्ण का पर्म शत्रु ।


रिश्तों में गैप बना कर रखें ।


यादों की तस्वीर बनाई है कभी ?


प्यार की परिभाषा क्या है ???


क्या भीष्म ब्रह्मचारी थे ???


क्या है अर्धनारीश्वर ?


कभी रात के अंधेरे में खुद से मुलाकात की है ?


क्या कभी ज़िंदगी के क्लास रूम में पढ़े हो ?




क्या आपने जाना है अपने अंदर की नारी को ???




दोस्ती या प्यार ???


क्या आपको कभी किसी अजनबी से प्यार हुआ है ???


अमृता और इश्क़


ये भाग दौड़ ज़िंदगी की कब रुकेगी