

आपने कृष्ण के बारे जो सुना वो या कथावाचकों से सुना होगा या फिर टीवी सीरियल में देखा होगा लेकिन आज मैं आपको भगवान कृष्ण का वो सच बताने जा रही हूँ जो आजतक आपने नहीं सुना होगा..


ये कविता या यू कह लें कि गीत जो मेरी स्वरचित है मेरे कान्हा को समर्पित है… जयश्री कृष्णा 🙏🙏


जो तुम पास ना होते तो मेरे ये एहसास ना होते….


मैं ही तो तेरी प्रारब्ध थी मैं ही तो तेरी परछाई थी……


ज़िन्दगी को सही ढंग से चलाने के लिए सही रास्ते पर चलने की ज़रूरत पड़ती है, क्योंकि केवल चाहने से भाग्य नहीं बदलता है … कुछ संकल्पों को भी अपनाना पड़ता है।


इस कविता में हर दिल के इश्क़ करने के बाद हुए हाल की दास्तान है…शब्दों में जिसे कोई बया करने में सक्षम ना हो… बस इश्क़ वही कमाल है।


ब्रह्मचारिणी माँ को क्यों ब्रह्मचारिणी कहा जाता है..... सुनिए और समझिए 🙏🙏🙏


माता शैलपुत्री की कथा🙏🙏🙏🙏


भगवद्गीता वो संजीवनी है जो मुरझाये हृदय को नये उद्देश्य प्राप्ति की ओर अग्रसर करके जीवन को नया आयाम प्रदान करती है।


अपनी भावनाओं और अपनी परिस्थितियों को किसी के भी सामने व्यक्त ना करे।


केवल अपने लिए ही नहीं कभी-कभी दूसरों के लिए भी कुछ करने की चाह होनी चाहिए....ऐसे ही भाव को समेटे हुए आज की कविता है।


कलम गर कुछ जो ऐसा लिख जाए जु़बा ग़र कुछ ऐसा कह जाए जिससे सुनने वाले के भाव सवर जाए..., कुछ बिखरते दिलों को भी शायद थोड़ा सहारा मिल जाए, #chitraroy #chitransh


माँ तेरी जगह कोई ले नहीं सकता कोई लाख कुछ भी कह ले पर तेरे जैसा कोई हो नहीं सकता.... #chitransh #chitraroy


बड़े मुद्दतों के बाद यें रात आयी है, माँ पार्वती के द्वारें भोलेनाथ की बारात आयी है, गवाह है ये सृष्टि की महाकाल के माथे प्रेम और सौन्दर्य की घटा छायी है...हर हर महादेव #shivratri #chitraroy


कहीं सुनी बातें मैं नहीं दोहराऊँगी..किसी के साथ को ही...अपनी कमजोरी नहीं बताऊँगी...सुनने वालों को सिक्के का दूसरा पहलू भी समझाऊँगी.. #chitraroy #chitransh


ज़िन्दगी कुछ ऐसे पल भी तेरे साथ मैं बिताऊँगी, तूने कभी सोचा ना हो ऐसी कहानी तुझे सुनाऊँगी... #chitraroy #chitransh


जो ज़ुबान से कही नहीं जाये पर नज़रों से बया करने से दिल मना भी ना कर पाये...इस कविता में हर दिल की चाहत का स्पर्श है । #chitraroy


इस कविता के माध्यम से मैंने हर एक नारी की आवाज़ बनने की कोशिश की है और नारी के व्यक्तित्व को सुदृढ़ता के प्रदर्शित किया है। #chitraroy


जब हम कुछ अपनाने के लिए बहुत ज़्यादा बेचैन रहते है तो यकिन मानिए वो हमशे उतना ही दूर चला जाता है लेकिन जब वो हलचल शान्त हो जाती है तो सबकुछ बिन चाहे ही मिल जाता है। #chitraroy


जो ज़िन्दगी हम जी रहे है वही श्रेष्ठ है जितनी जल्दी हम इस बात को मान जाए वही उत्कृष्ट है क्योंकि कही हम ख़्वाहिशों के चक्कर में ज़रूरत को ही ना भूल जाए। #chitraroy


इस कविता में नारी के स्वरूप का मार्मिक चित्रण मिलता है जो स्वयं में ही बेमिसाल है। #chitraroy


किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले अगर कोई उस रिश्ते की अहमियत को समझ ले तो कोई कभी किसी रिश्ते को अपमानित नहीं करेगा चाहे लगाव हो या नहीं हो जीवन के किसी भी मोड़ पर आकर। #chitraroy


हमारे दिल में उठे चाहे कितनी भी हलचल पर तब तक उस बेचैनी का कोई मोल नहीं होता जब तक समझ न पाये वो दिल जिसके लिए दिल बड़ी ज़ोर धड़कता है। #chitraroy


किसी भी रिश्ते में बार-बार अपने आत्मसम्मान को ठोकर पहुँचाने से कही ज़्यादा अच्छा है वहाँ से प्रस्थान कर जाना। #chitraroy


सावन की बूँदों संग हर दिल में एक नया विश्वास जागेगा... हर बिखरा मन एक नये उम्मीद की ओर भागेगा। #chitraroy


जब मेरे दिल में यादों का दौर चलता है मुझे पहले वाले तुम याद आते हो.... ये कविता यादों के सफ़र को बया करती है। #chitraroy


अनोखे रिश्ते की हर बात निराली होती है। शब्दों से ना संवारा जा सकता है जिसको “यारी और दोस्ती” की बड़ी शान निराली होती है। #chitraroy


जीवन में इस बात को समझना बहुत ज़रूरी होता है कि कौन हमारा अपना होता है और कौन पराया .... पल दो पल के रिश्ते में आप अपनी तक़दीर नहीं तलाश सकते... केवल कुछ पलों के लिए उस जगह पर अपनी तस्वीर देख सकते हैं। #chitraroy


कुछ लोग जो अपने मतलब से ही हर रिश्ते को निभाते है.... कभी कुछ तो कभी कुछ कह कर अपने स्वार्थ को पूरा करते जाते है....इस कविता के माध्यम से मैंने कुछ ऐसे लोगों के भावनाओं को ही दर्शाया है जो अपने स्वार्थ के लिए शायद कुछ भी कर सकते हैं और कुछ भी बन सकते हैं। #chitraroy


हर रंग से राग जुड़ा है.......इस कविता मे मैंने हर भाव रूपी राग को तो दर्शाया है पर सभी भाव हमारे जीवन का हिस्सा नहीं बन सकते इस बात को बताया है।