

इस एपिसोड में प्राकृतिक मनुष्य, शारीरिक मनुष्य, और आध्यात्मिक मनुष्य के बारे में जानें।


मैं स्टिफिन डिसूज़ा के लिए धन संचय की घोषणा करते हुए उत्साहित हूँ। यह एक ऑटिस्टिक युवक है जिसका लक्ष्य अनाज पीसने का व्यवसाय शुरू करना है। चक्की खोलने और चलाने का विचार इस उद्देश्य से है कि स्टिफिन और उनके परिवार को अपने ख़र्चों के लिए खुद की आय हो सके। दान देने के लिए इस पर क्लिक करें http://m-ko.co/stephend-1


मनुष्य पर भरोसा रखने और प्रभु की शरण लेने के ऊपर तुलना।


ऐसे लोग हैं जिन्हें देवीसिंह वितरण द्वारा देने की क्षमता दी गई है । फिर ऐसे लोग भी हैं जो इस अनुग्रह या देने की क्षमता में विकसित होना सीख सकते हैं ।


विवाह का अभिप्राय प्रसन्नता था, क्योंकि यह निष्पाप अदन का अवशेष है। जिसने स्त्री ब्याह ली, उसने उत्तम पदार्थ पाया, और याहवे परमेश्वर का अनुग्रह उस पर हुआ है। विवाह की नियुक्ति प्रभु ने जाति के प्रजनन, परिवारों की स्थापना, और बच्चों की उत्पत्ति के लिए किया ताकि वहा आनन्द का साम्राज्य स्थापित हो। विवाह सबसे प्राचीन मानव प्रथा है। हम एक निम्न नैतिक स्तर के युग में रहते हैं, जहां विवाह की प्रतिज्ञाएं सरलता से तोड़ दी जाती हैं और तलाक को साधारण बात माना जाता है। परमेश्वर के नियम और स्तर कभी नहीं बदलते।


जब मैंने मसीह का अनुसरण करना शुरू किया, तो मैं विश्वासियों के एक समूह का हिस्सा बन गया जो प्रभु के भजन गाना पसंद करता था। हमने अपने दिल को बाहर गाया । मुझे अपने शब्दों में प्रभु की प्रशंसा व्यक्त करना सीखना था। यह आसान नहीं आया, लेकिन आत्मा ने मुझे सिखाया । क्या आप सीखना चाहता है?


इस एपिसोड पास्टर पर इसलिए लाया हूं क्योंकि मैंने बुरा अनुभव पाया। पास्टर के व्यक्तिगत जीवन का प्रमुख महत्व होता है क्योंकि लोग इतवार को उसके उपदेश को सुनते हैं और देखते रहते हैं कि पुरे सप्ताह ये किस प्रकार पूरे किए जाते हैं। पास्टर को धर्मपरायण - धर्मी, पवित्र जन होना चाहिए जो प्रभु येशु मसीह को अपने जीवन द्वारा प्रकट करता हो। अविश्वासी सदा ही एक सेवक या पास्टर से लगभग सिद्ध होने की अपेक्षा रखता है। पास्टर प्रार्थना का जीवन व्यतीत करने वाला मनुष्य होना चाहिए। प्रतिदिन उसे प्रार्थना में पर्याप्त समय, यहां तक कि कई घंटों का समय व्यतीत करने की है। पास्टर को अपने लिए पवित्रता-प्राप्ति के लिए प्रार्थना करने की आवश्यकता होती है। उसे प्रभु की उपस्थिति में लम्बे समय तक रहना चाहिए जब तक उसका मैल प्रकट किया जा कर हटा नहीं दिया जाता। यदि यह सम्भव हो तो प्रत्येक पास्टर को झुण्ड के लिए, एक एक व्यक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। पास्टर पर ब्लॉग पढ़ने के लिए इस वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.online पर जाइए। दान देने https://pmny.in/II9nKWNg733t के लिए - इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए। यदि आप भारत में रहते है तो आप UPI से दे सकते है। UPI से देने के लिए 9172324377@upi का उपयोग कीजिए।


चर्च के सदस्य का स्थान और कार्य पर बात लाया हूँ। मैं आशा रखता हूँ कि यह आप को प्रेरित करेंगे। आधुनिक कलीसियाओं की असफलताओं का एक कारण यह है कि वे एक ही व्यक्ति के कार्यस्थल बन गए हैं। सुसमाचार प्रचार करने, उपदेश, शिक्षा, मिलने के लिए जाना सभी कुछ पास्टर के ज़िम्मे पर छोड़ देता है। यह परमेश्वर का आदेश कभी नहीं रहा है। प्रभु का बयान सदा से यह रही है कि प्रत्येक उसका साक्षी हो। आज का एपिसोड सुनने के लिए धन्यवाद। मैं ने इन सभी बातों के अनुसार कर चुका हूँ, और आप भी कीजिए। इस सेवकाई का समर्थन कीजिए आप का प्रार्थना और दान द्वारा। दान देने के लिए https://pmny.in/II9nKWNg733t लिन्क पर क्लिक कर दीजिए (क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से देने के लिए है)।


पिछले हफ्ते मैं चर्च के बारे में बात की थी । इस सप्ताह, मैं आपके पास चर्च अनुशासन लाया हूँ। अनुशासन का अर्थ है दण्ड के रूप में सुधारने वाले कदम उठाना, जिससे कि कलीसिया के सदस्य अच्छा आचरण बनाए रखें। प्रेरित पौलुस यह अपेक्षा रखता था कि मसीही, कलीसिया की अदालतों का प्रयोग करे, सरकारी अदालतो का नहीं। कलीसियाई अनुशासन मौसम के समान होता है। हम मौसम पर बहुत अधिक बातचीत करते है पर उसके विषय में कभी-कभार ही कुछ करते हैं। वर्तमान कलीसियाओं में ऐसे अनुशासन को बहुधा व्यावहारिक रूप नहीं दिया जाता है। क्यों? क्या इसका कारण यह है कि हम दुर्बल और ठंडे हो गए हैं और अपने सिद्धान्तों के अनुसार कार्य करने से डरते हैं? क्या ऐसा इसलिए है कि हम सब ने सिद्धता प्राप्त कर ली है और अब हमें इसकी आवश्वयकता नहीं रही? क्या इसका कारण यह है कि यदि ऐसा किया जाता है तो कलीसिया के सदस्य कम हो जाएंगे? वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.online पर भी सामग्री है दान देने के लिए https://pmny.in/II9nKWNg733t, इस लिंक पर क्लिक करें


चर्च और कलीसिया इन दो शब्दों के बारे में लोगों के मन में कुछ ग़लतफ़हमी है जो मैं इस एपिसोड के द्वारा सुधारने के लिए कोशिश कर रहा हूँ । सही विश्वास रखने का अर्थ है आपकी प्रगति। अब मैं चर्च नहीं जाता हूँ, क्योंकि चर्च का एक जीवित पत्थर मैं हूँ और जमा होना ज़रूरी है ताकि प्रभु हमारे बीच में उपस्थित होंगे। चर्च उनका देह है, उनका मन्दिर है। चर्च का संस्थापक येशु मसीह है। चर्च का सिर भी येशु है, पोप नहीं। वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.online पर भी भेंट दीजिए। मेरे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCbgvcmDMAW3srDNh-tx6R8Aपर विडियो देख सकते है। अंग्रेज़ी में भी पोडकास्ट https://hubhopper.com/podcast/metamorph/313537सुन सकता है (Hubhopper.com) । एपिसोड के बारे में बताने के लिए मुझे ईमेल लिख दीजिए। या ध्वनी संदेश भी भेज सकते है...


हमारी सहभागिता पिता के साथ, और उसके पुत्र येशु मसीह के साथ है। सहभागी होने की अर्थ क्या है? इस एपिसोड में मसीही संगति और सहभागिता पर स्पष्टिकरण सुनिए। संगति एक निष्क्रिय चीज़ नहीं है। केवल सभा में उपस्थित होना नहीं है। तो क्या करने की आवश्यकता है?


मसीह ने हमें एक संस्कार दिए हैं जो उनके लिए और हमारे लिए महत्व हैं। इसका समझ मिलना और पालन करना हमारे लिए लाभदायक है, इसलिए इस एपिसोड-विडियो में इस बात को लेकर आय़ा हूं ताकि आप के मन में कुछ गलतफहमी ना रहें। प्रभु भोज एक ऐसा संस्कार है जिसको स्वयं यीशु ने स्थापित किया। येशु ने अपने शिष्यों के साथ केवल एक बार इसका आयोजन किया। इस प्रथम भोज की कथा सुसमाचारों में पाई जाती है।


आराधना सिर्फ धीमी गति गीत नहीं है। इस एपिसोड सुनने से आप इस महत्वपूर्ण विषय पर ज्ञान प्राप्त कर दोगे। वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.online पर जाने के लिए, इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए। इस सेवकाई के लिए दान भेज ने के लिए यु पि आइ से कर दीजिए, 9172324377@upi यदि आप दूसरा देश में है, आप भी दान दे सकता है https://pmny.in/II9nKWNg733t। यू ट्यूब पर विडियो देखने के लिए https://www.youtube.com/channel/UCbgvcmDMAW3srDNh-tx6R8A, इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए।


बहुधा मसीहियों को कठोर और अग्निमन परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है। कुछ शारीरिक कष्ट से पीड़ित होते हैं, दूसरे मानसिक रूप में, कुछ आर्थिक रूप में और दूसरे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में शैतान के आक्रमणों से पीड़ित रहते हैं। बहुत से मसीही परमेश्वर को पुकार रहे हैं, क्यों? इस प्रश्न को मिटाने के लिए इस एपिसोड के द्वारा पा सकते है.... कृपया हमें लिख दीजिए इस पता पर jeff0stella@hotmail.com


आज का एपिसोड एक गम्भीर विषय पर है। क्या आप ने विश्वास करना छोड़ दिया है, या प्रभु के पीछे चलने को छोड़ दिया है? यह उदास की बात है। मुझे पता नहीं है, कि कारण क्या था, परन्तु बिना कारण से कुछ नहीं हुआ है। कल उज्वल है परन्तु इस बात को आप देख नहीं सका। आज का एपिसोड से कदाचित मन परिवर्तित होगा... मुझे इ-मेल भेज ने के लिए : jeff0stella@hotmail.com या ध्वनि संदेश भी भेज सकता है।


कितने अन्धे लोगों को दृष्टि मिला है और कितने नज़रअन्दाज़ करते हैं मुझे पता नहीं है, परन्तु गलतफह्मी से सही समझ तक पहुंचना हर एक का जिम्मेदारी है। मेटामॉर्फ का, आज का एपिसोड का कोशिष एक ऐसा गलतफह्मी को दूर करना का है। पृथक्करण पर सही समझ पाना ज़रूरी है। मैं आशा रखती हूं कि आज का एपिसोड को आप पसंद करेंगे। यूट्यूब पर विडियो https://www.youtube.com/channel/UCbgvcmDMAW3srDNh-tx6R8A देखने के लिए लिंक पर क्लिक कर दो वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.online पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक कर दो फेसबुक https://www.facebook.com/pg/New-Testament-Church-134055739988923 पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए भारतीय निवासियों के लिए दान भेजने को - 9172324377@upi भारत के बाहर के रहनेवालों के लिए दान भेजने को https://pmny.in/II9nKWNg733t पे यू के द्वारा कर सकता है.


कोई हारना नहीं चाहता है। परन्तु सच यह है कि हार होती है। आज विजयी होने के बारे में जानकारी प्राप्त करें। दान 9172324377@upi पर भेज दीजिए।


प्रार्थना करना एक निष्फल कार्य नहीं है। यदि वह प्रभु की इच्छा के अनुसार है तो उसका जवाब मिलना चाहिए। प्रभु की शब्दों में, "प्रतीति कर की मिल गया और तुम्हारे लिए हो जाएगा।" मिलने के बाद फिर से मांगना व्यर्थ है। दान 9172324377@upi के द्वारा करें।


एक मसीही के प्रति दिन के जीवन का रहस्य मनन का शान्त समय है। जो मसीही मनन के शान्त समय के प्रति लगन रखता है, वह दिन प्रतिदिन धीरे धीरे प्रभु में बढ़ता चला जाता है।


धर्मी प्रार्थना करनेवाला होता है। प्रार्थना कभी वस्तुओं के प्रति अपनी इच्छाओं को जो आवश्यक और विधिसम्मत हों, दीनता और नम्र विश्वास के साथ परमेश्वर के सन्मुख प्रस्तुत करना है कि वे हमको अपने प्रभु और उद्धारकर्ता येशु मसीह के माध्यम से उपलब्ध हो जाएंगी। इस सेवकाइ का समर्थन करें। मुझे इ-मेल भेजने के लिए jeff0stella@hotmail.com पर भेज दो।


मसीही वह है जिसने अपनी इच्छा का त्याग कर दिया है और वह अपने जीवन में जो कुछ भी करता है, उसको परमेश्वर की इच्छा के अधीन करता है। इस पृथ्वी पर यीशु का जीवन परमेश्वर की इच्छा के पूर्ण समानता का एक सिद्ध उदाहरण है।


कुछ ही लोगों को प्रचारक होने के लिए बुलाया जाता है, परन्तु प्रत्येक मसीही को आत्माओं को जीत सकता है। आत्मा को जीतना, एक निश्चित व्यक्ति को एक निश्चित उद्धारकर्ता तक एक निश्चित समय में पहुँचाने का एक निश्चित प्रयास है (बिली सन्डे) अंग्रेजी में Metamorph पॉडकास्ट सुनने को - https://studio.hubhopper.com पर है। वेबसाइट पता है - https://www.colabourerswithgod.online 9172324377@upi के द्वारा इस सेवकाई के लिए अपना दान दे।


“जो मुझे मनुष्यों के सामने स्वीकार करेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गिक पिता के सामने स्वीकार करूँगा (मत्ती 10:32) येशु के लिए, यह महत्वपूर्ण है। और यदि यह उसके लिए महत्वपूर्ण है तो यह मेरे लिए भी महत्वपूर्ण है। प्रभु के लिए एक गवाह होना उचित है।


यह विषय उन लोगों के लिए हैं जो सन्देह करते हैं। यदि विश्वासी को आत्मिक रूप से दूसरों की सहायता करनी है तो उसे उद्धार का निश्चित होना आवश्यक है। जबकि परमेश्वर पिता का वचन और पवित्र आत्मा इस विषय पर इतने स्पष्ट हैं कि निश्चयता प्राप्त करना सम्भव है, तो फिर इतने कम लोगों को ऐसा निश्चय क्यों प्राप्त है? आज का एपिसोड में सुनो..... वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.online पर जानकारी प्राप्त करने के लिए देख लो। दान भेजने के लिए 9172324377@upi का उपयोग कर दीजिए।


येशु पर विश्वास करना मतलब उस पर भरोसा रखना। येशु आपको उसी हाल में नहीं छोड़ता, लेकिन वह हमें पवित्र जीवन बिताने को सिखाते हैं। पवित्रता के बिना कोई प्रभु को नहीं देख सकेगा। पवित्र होना, कारण मैं पवित्र हूँ। इस पॉड़कास्ट में इस महत्व उपदेश सुनकर पवित्रीकरण का कार्य तुम्हारा जीवन में आगे करना। वेबसाइट https://www.colabourerswithgod.onlineपर आप के लिए और सामग्री है। इस सेवकाई का समर्थन करें। आज 9172324377@upi के द्वारा अपना दान दीजिए। इस पॉडकास्ट के बारे में दूसरों को बताना। सदस्यता लीजिए। आप मुझे ध्वनी संदेश https://anchor.fm/jeffrey-dsouza/messages भेज सकते हो।


हमें यह भी बताया गया कि किस तरह रहना होगा। बहुत अपना विश्वास और धीरज खो दिया है। सावधान रहना और प्रार्थना करो। हमें परीक्षा में नहीं परन्तु हर बुराई से बचा। गूगल पॉडकास्ट ऐप द्वारा सुनो। हमें समर्थन करें।